अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, जिला अस्पताल पहुंचते ही एक की मौत, दूसरे का चल रहा इलाज
सुल्तानपुर। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के मोतिगरपुर चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज के लिए लाए गए दो युवकों में से एक की जिला अस्पताल पहुंचते हैं मौत हो गई वह दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मोतिगरपुर थाना क्षेत्र निवासी दो युवक मोतिगरपुर सब्जी लेने आये थे उसी समय मोतिगरपुर चौक पर पहुंची अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपने चपेट मे ले लिया। अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से विकास उम्र 26वर्ष पुत्र गजेंद्र सिंह, लकी उम्र 28 पुत्र शिवबहादुर शुक्रवार की शाम मित्र के साथ सब्जी लेने बाजार गाया हुआ था। सब्जी लेने के बाद वह सब्जी अपनी गाड़ी मे रख रहा था की अचानक कादीपुर की तरफ से आ रही यूपी33 एटी-4108, अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंदाते हुए चली गयी, जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवकों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। इस घटना से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।
Tags
अपराध समाचा