सीओ ट्रैफिक ने हेल्मेट पहनने व गाडी़ के कागजा़त साथ रखने के लिए किया प्रेरित
सुलतानपुर। लोगों की सुरक्षित व सुगम यात्रा के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुल सलाम ने नगर के विभिन्न चौराहों पर टीम के साथ पहुंचकर जागरूक करते दिखाई दे रहे है, साथ ही नियम विरूद्व चलने वालो पर कार्यवाई भी करवाने का काम हो रहा है। शुक्रवार देर शाम तक अमहट चौराहे पर सीओ ट्रैफिक अब्दुल सलाम ने कुछ इस तरह से फिल्डिंग लगाई की एक भी वाहनों का बचकर निकलना मुश्किल हो गया। क्षेत्राधिकारी ने शुक्रवार को कार्यवाईयां कम और जागरूकता अभियान कुछ ज्यादा ही चलाया गया। सीओ अब्दुल सलाम के द्वारा पकडे़ गए वाहनों के चालको को हेल्मेंट जरूर लगाए तथा घर से निकलने से पहले अपने वाहनों के आवश्यक कागजा़त लेकर चलने की बात कही। सीओ अब्दुल सलाम ने कहा कि मेरा पहला प्रयास है कि रोड़ ऐक्सीडेंट का प्रतिशत कम से कम हो, साथ ही जो लोग सफर पर निकलते है, उन्हें इस बात का ख्याल होना चाहिए की उनका इंतेजार उनके घरवाले कर रहें है। इसलिए नियंत्रित गति में ही गाडी़ चलाए, चार चक्का वाहन स्वामियों के लिए उन्होंने कहा कि काली फिल्म गाडि़यों में बिल्कुल न लगाए, अपनी गाडि़यों को इधर-ऊधर न खडी़ करें। इमरजेंसी में आने वाले वाहनों को सबसे पहले पास देने का काम करें। सीओ यातायात ने बताया की चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा। यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्व कार्यवाहियां होती रहेगी। उक्त मौके पर यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह, परवेज अहमद, हरिलाल, जयप्रकाश सहित तमाम आरक्षी व गार्ड मौजूद रहे। सीओ यातायात ने बताया की अभी शहरी क्षेत्र में यातयात पर और काम की आवश्यकता है, जिसके लिए प्लान तैयार किया गया है। अतिशीघ्र काफी परिवर्तन दिख जाएगा। बताते चले जबसे अब्दुल सलाम ने यातायात की जिम्मेदारी सभांली है, तबसे डग्गामारी की कमर टूट गई है। डग्गामारी करने वाले सीओ अब्दुल सलाम को रास नही आ रहे हैं।
Tags
विविध समाचार