जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने से मरीजों को निजी पैथोलॉजी में जांच कराने की मजबूरी
सुल्तानपुर। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त होने के कारण दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को निराशा ही हाथ लगती है। मजबूर होकर गरीब एवं लाचार मरीज प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच के लिए विवश होते हैं। जिला अस्पताल में रेडियो लॉजिस्ट पिछले 8 माह से पद है रिक्त चल रहा है। रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण एक्स-रे कक्ष में ताला लटक रहा है। चिकित्सकों द्वारा एक्सरे जांच लिखने पर मरीज निजी पैथोलॉजी में भारी भरकम राशि चुकाकर अपना इलाज कराने को मजबूर हैं। इस संबंध में कई बार अस्पताल प्रशासन के सामने समस्या उठाई गई लेकिन परिणाम जस का तस। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर जिला अस्पताल में रेडियो लॉजिस्ट की नियुक्ति की मांग की। अब देखने वाली बात है कि स्वास्थ्य महकमे के मुखिया डिप्टी सीएम द्वारा रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाती है अथवा विधायक के भी आग्रह को अनसुना कर दिया जाएगा।
Tags
स्वास्थ्य समाचार