प्रेस क्लब में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी
महराजगंज। जनपद मुख्यालय पर पत्रकार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न पत्रकारों ने समारोह को सफल बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। शपथ ग्रहण में आए मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी एवं मत्स्य मंत्री डॉक्टर संजय निषाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला व सदर विधायक जय मंगल कनौजिया समारोह में उपस्थित रहे। प्रेस क्लब आफ महाराजगंज के अध्यक्ष आशीष शुक्ला शुक्ल के तत्वाधान में प्रेस क्लब महाराजगंज के सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने पत्रकारिता को मजलुम एवं गरीबों की ताकत बताया। उसी कड़ी में डॉक्टर मतस्य मंत्री डा.संजय निषाद ने अपने संबोधन में पत्रकारों के हित की चिंता करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों की कलम के बदौलत आज मंत्री के रूप में मंत्रालय पद पर पदस्थ हुआ हूं जिसकी सरकार एवं बड़े बड़े सरकारी वहदे व प्रशासनिक के लोग अगर कहीं गरीब की आवाज को दबाने की कोशिश करते हैं तो पत्रकार अपने कलम की ताकत से सरकार व प्रशासन के खिलाफ लिखने का काम करता है। पत्रकार एक चौथे स्तंभ के रूप में कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका के बाद चौथा स्तंभ माना गया है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रेस क्लब महराजगंज के अध्यक्ष आशीष सोनी एवं मंत्री बृजेश पांडे व कोषाध्यक्ष ओंकार शुक्ला एवं ब्यूरों चीफ़अरविंद पासवान, गुरूचरण प्रजापति रफ्तार इंडिया न्यूज़ उप संपादक, रमेश यादव आदि जिले के सैकड़ों पत्रकार प्रेस क्लब महाराजगंज के शपथ ग्रहण में शामिल हुए।
Tags
विविध समाचार