पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में जनता दल नेत्री शालिनी पटेल के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन
बांदा। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को यौन उत्पीड़न में कानूनी कार्रवाई न्यायिक जांच कठोर दंड विनेश फोगाट को न्याय देने के संबंध में जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश महिला मंच शालिनी पटेल की अगुवाई में करीब एक सैकड़ा लोगो ने बांदा जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया संबोधित ज्ञापन देश-विदेश में कुश्ती जैसे खेल में भारत का नाम रोशन कर पदक हासिल करने वाली महिला पहलवानों को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सांसद भाजपा द्वारा विगत काफी समय से यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। यह पहली महिला नहीं है जो भाजपा के नेताओं ने यौन शोषण किया हो। लगातार उत्तर प्रदेश और पूरे देश में भाजपा के नेताओं के द्वारा महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। भाजपा सरकार महिला विरोधी सरकार है। यह गंभीर आरोप विश्व चैंपियन भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने विगत दिनों दिल्ली के जंतर मंतर में अनशन भी किया था। तभी खेल मंत्री ने आश्वासन दिया था कि कमेटी बनाकर इस मामले की जांच कराई जाएगी लेकिन न तो अभी तक कमेटी बनी है न ही कोई जांच हुई है। लखनऊ के राष्ट्रीय शिविर में कई कोंच जो अध्यक्ष के खास हैं महिला पहलवानों का शोषण किया। इस शिविर में कुछ महिलाएं हैं जो उक्त अध्यक्ष के कहने पर महिला पहलवानों से संपर्क करती हैं। इसका खुलासा करने की हिम्मत जुटाने पर अध्यक्ष के करीबी अधिकारियों ने विनेश फोगाट को जान से मारने की धमकी दी। यह एक गंभीर प्रकरण जिसका संज्ञान लिया जाना नितांत जरूरी है। जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश महिला मंच इकाई के द्वारा भारत के महामहिम राष्ट्रपति से मांग उत्तर प्रदेश इकाई करती है कि उक्त प्रकरण पर हस्तक्षेप करते हुए गंभीर आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह बीजेपी सांसद को उनके पद से हटाकर यौन शोषण की जांच कराकर दोषी पाए जाने पर अध्यक्ष व यौन शोषण में संलिप्त अध्यक्ष के करीबी लोगों को कठोर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करे। इस अवसर पर फूलकली, राबिया, मुलिया, सुरजीत, जानकी, आरती, रवींद्र कुमार भारतीय, मीरा, नीलम आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार