सुल्तानपुर के सबसे बड़े बाध उद्योग को उपेक्षित रखा जा रहा है, ध्यान दे सरकार वरना होगा प्रबल आंदोलन
सुल्तानपुर 21जनवरी। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयू उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय प्रांतीय अध्यक्ष कश्यप निषाद सभा खेमई प्रसाद निषाद ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि सुल्तानपुर का सबसे बड़ा उद्योग बाध उद्योग है जिसे आज तक किसी प्रकार के सहायता एवं प्रोत्साहन नहीं दिया गया। प्रांतीय अध्यक्ष कश्यप निषाद सभा खेमई प्रसाद निषाद ने 17जून 1970 को मिश्री लाल निषाद बरहज के रहने वाले जो जनसंघ के नेता थे के साथ 5000 लोगों का प्रदर्शन नगर पालिका परिषद के पीछे स्थित मैदान में किया गया था। तब से लेकर आज तक बाध मंडी का संघर्ष चलता रहा। बांध मंडी की स्थापना भी हुई किंतु आज तक बाध विक्रेताओं को दुकानों का आवंटन नहीं हुआ आखिर क्यों? बाधममंडी के निर्माण के बावजूद भी किन लोगों के कब्जे में है बाधमंडी और क्यों बाध विक्रेताओं को उसमें स्थान नहीं मिल रहा है। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयू उत्तर प्रदेश इसकी घोर निंदा करता है और तत्काल प्रभाव से समुचित कार्रवाई का निवेदन करता है।
Tags
विविध समाचार