युवक ने फांसी लगाकर लगाया मौत को गले, इस हृदय विदारक घटना से परिजनों में मचा हड़कंप
सुल्तानपुर। स्थानीय कुड़वार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सरैया पूरे बिसेन मे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। गांव के रमन यादव द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने से युवक की मौत हो गई। बताते चलें कि रमन कुमार यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद यादव पांडेपुर मे हुई घटना ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार तिवारी द्वारा कुड़वार थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी संदीप राय हलका इंचार्ज संजय प्रसाद, कांस्टेबल गोविंद आदि हमराहियों के साथ थाना प्रभारी संदीप राय घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया एवं लिखा पढ़ीकर कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आपको यह भी बताते चलें कि मृतक के परिवार में स्वयं मृतक रमन यादव, उसका बड़ा भाई एवं चार बहन थी।मृतक के पिता ने चारों बेटी की शादी कर दी थी एवं मृतक के माता-पिता आदि परिवारिक जन साथ में रहते थे। मृतक के परिवार वालों को जब इसकी सूचना मिली तो परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस अप्रत्याशित एवं हृदय विदारक घटना से मृतक के माता पिता दोनों अपनी सुध बुध गवा चुके हैं।
Tags
अपराध समाचार