एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने ग्राम सभा की जमीन से हटवाया अतिक्रमण
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील प्रशासन लगातार अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में एसडीएम के निर्देश पर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सोनबरसा गांव स्थित ग्रामसभा की भूमि पर हुए अतिक्रमण को राजस्व कर्मियों ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इससे अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। गांव निवासी के राज बहादुर गोस्वामी ने मुख्यमंत्री पोर्टल व समाधान दिवस में शिकायत कर जानकारी दी थी कि गांव सभा की जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा अतिक्रमणकारियों द्वारा किया गया है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक शीतला प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में पहुंची राजस्व की टीम ने ग्रामसभा की गाटा संख्या 440 बंजर पर गांव के शत्रुघन पुत्र माता फेर, राजेन्द्र पुत्र काशी प्रसाद व अमरनाथ पुत्र राम अभिलाख के पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कराने की कार्रवाई की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस टीम मौजूद रही। लेखपाल के द्वारा संबंधित कब्जेदारो को कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।इस दौरान थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, राजस्व निरीक्षक शीतला प्रसाद वर्मा, लेखपाल संदीप तिवारी, लेखपाल मोहम्मद शाहिद हुसैन व बासुदेव तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
Tags
विविध समाचार