श्रीमदभागवत कथा इस कलयुग मे सभी समस्याओ का बेहतर समाधान है- अनुराग कृष्ण शास्त्री
छिंदवाड़ा। भाजपा नेता संदीप रघुवंशी द्वारा लोनीकला मे आयोजित श्रीमदभागवत कथा मे कलश यात्रा मे शामिल हुऐ पूज्य संत कनकबिहारी दास जी महाराज, पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिहं, पूर्व विधायक पं रमेश दुबे, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल, जिपं सदस्य लखन वर्मा, सिंह पटेल, वीरेन्द्र पटेल, निरंकार पटेल, डा सुजीत-रघुवंशी। पंचम दिवस मे कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के अवसर पर कहा कि इस कलयुग मे ईश्वर को प्राप्त करने हेतु धर्मकार्य व राष्ट्रकार्य हर हिन्दु को करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य यजमान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा व्यास पीठ की पूजन कर आरती मे शामिल हुऐ पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर अलोनी महाराज चौरई के विधायक सुजीत चौधरी, बंटी पटेल, प्रीतम पटेल, इन्द्रपाल पटेल, नवीन पटेल, लेखराम पटेल, असलम भाई, रेवाराम रघुवंशी, नीरज रघुवंशी सरपंच गणेशलाल उपसरपंच दीपक रघुवंशी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने 26जनवरी को आयोजित महाप्रसाद मे सभी धर्मप्रेमी बंधुओ को आमंत्रित किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
विविध समाचार