अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने वाला सर्राफा व्यवसाई गोल्डी सकुशल बरामद
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। सर्राफा व्यवसाई गोल्डी ने खुद के अपहरण किए जाने की झूठी अफवाह फैलाकर जिले में सनसनी फैला दी थी।गोल्डी फिलहाल स्पेशल टीम के अथक प्रयास से बरामद हो गया है। पुलिस ने उसे गैर जनपद से बरामद किया है। पूरे मामले में अपहरण जैसी कहानी सिरे से खारिज हुई है। फिलहाल उसके पकड़े जाने से तमाम ऐसे लोगों ने राहत की सांस ली जो झूठे अपहरण के मामले में जांच के दायरे में आ रहे थे। मालूम हो कि नगर कोतवाली क्षेत्र के पगागीपुर से सराफा कारोबारी गोल्डी बुधवार शाम रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। व्यवसाई के भाई द्वारा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुनील वर्मा ने एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया था सनसनीखेज मामले में 48 घंटे के भीतर स्वाट टीम व नगर कोतवाली पुलिस को सफलता मिली। सर्राफा व्यवसाई गोल्डी रुपयों की देनदारी से बचने के लिए योजनाबद्ध ढंग से हुआ था। लखनऊ वाराणसी हाईवे के पयागीपुर चौराहे से गायब। नगर कोतवाली में एसएसपी विपुल श्रीवास्तव की मौजूदगी में पुलिस द्वारा गोल्डी को परिजनों को सुपुर्द किया गया।
Tags
विविध समाचार