स्नातक एमएलसी प्रत्याशी करूणाकांत मौर्य को जिताने के लिए सपा की बैठक सम्पन्न हुई
केएमबी सुनील कुमार सुल्तानपुर। कादीपुर में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन निवर्तमान अध्यक्ष सीताराम यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में स्नातक विधान परिषद सदस्य चुनाव, निकाय चुनाव, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, पार्टी सदस्यता अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की गलत नीतियों, बढ़ती मंहगाई, भ्रष्टाचार, अत्याचार, बेरोजगारी के खिलाफ जमकर हमला बोला।स्नातक विधान परिषद सदस्य चुनाव के जिला प्रभारी जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्य ने बैठक में उपस्थित होकर मौजूद सभी लोगों को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी करूणाकांत मौर्य के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराकर पार्टी को जिताने का आहवान किया और कहा कि नकली, झूठे और जुमले बाजों से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए असली समाजवादियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भगेलूराम ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आहवान किया और कहा कि भाजपा पिछड़े वर्ग के लोगों साथ धोखा करके आरक्षण को समाप्त करने की साज़िश कर रही है।पिछड़ों में जागरूकता पैदा करना पड़ेगा। अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव हाजी अब्दुल रशीद खान एडवोकेट ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव सच्चे, अच्छे और सर्व समाज के हितैषी नेता हैं। हमें अपने नेता के दिशा निर्देशों के साथ समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व नेता धीरज जैसवार के निधन पर दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। बैठक में अध्यक्ष सीताराम यादव, प्रदेश सचिव मजदूर सभा रामसूरत प्रजापति, प्रदेश सचिव राकेश रंजन, निवर्तमान महासचिव अलीम राईन एडवोकेट, प्रदेश सचिव महिला सभा एरावती शर्मा, यूवजन अध्यक्ष प्रमोद यादव डब्लू, ब्लाक अध्यक्ष दोस्तपुर महासचिव आजम सलमानी, मोहम्मद रफीक मास्टर, रईश अहमद, पूर्व प्रमुख गयादीन यादव, गुड्डू मलिक अंसारी, अशोक कुमार दूबे, नन्दलाल गौतम एडवोकेट सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार