विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम दीपा रंजन ने दिखाए सख्त तेवर
बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में विकास कार्यों व आकांक्षात्मक विकास खण्डों के कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाकर आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण कार्य एक माह के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूर्ण किये जाने तथा नहरों की टेलों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने निर्माण किये जाने वाले 03 चेक डैमों के निर्माण कार्य को शुरू कराये जाने तथा भूजल स्तर को बढाये जाने हेतु छोटे-छोटे वाटर स्टोरेज टैंक भी बनाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था आर0ई0एस0 के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण में देरी करने एवं कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर तथा बैठक से अनुपस्थित रहने पर अधिशाषी अभियंता के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भूरागढ़ एवं बाम्बेस्वर में जलनिगम द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु निर्माण किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए राइजिंग बेल एवं पाइपलाइन तथा अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सेतु निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए मर्का घाट पुल के निर्माण कार्य को प्रत्येक दशा में इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश सेतु निगम के अधिशाषी अभियंताओं को दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना के कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अम्बेडकर पार्क के निर्माण कार्य में प्रगति में तेजी लाये जाने के साथ कार्य को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण काराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डी0सी0मनरेगा को अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिवस उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन तथा सेवा योजन विभाग द्वारा बृहद स्तर पर विभिन्न कम्पनियों को आमंत्रित कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेले का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ब्लाकों में माह में एक दिन निर्धारित कर सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का बृहद कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड तेजी से बनाये जाने, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों एवं पेंशन, छात्रवृत्ति के फार्म भरवाकर अवशेष लाभार्थियों को अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत मिनी स्प्रिंक्कलर सेट व बीज वितरण आदि के लाभार्थियों का कैम्प जनप्रतिनिधियों की उपस्थित के साथ आयोजित करायें। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को लक्ष्य के अनुरूप गठन किये जाने एवं महिला समूहों को प्रोत्साहित करते हुए कलस्टर के साथ समूह को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं का टीकाकरण कराये जाने तथा निराश्रित गौवंशो की शत्-प्रतिशत जियो टैगिंग कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, डी0ए0टी0ओ0 संजीव बघेल, डी0सी0मनरेगा सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार