गौराबरामऊ के प्रधान मुख्तार अली की मौत से ग्रामवासियों में दौड़ी शोक की लहर
सुल्तानपुर। बल्दीराय विकास खंड के गांव गौराबरामऊ के प्रधान का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वहीं प्रधान की मौत होने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उधर परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शाम गौराबरामऊ के ग्राम प्रधान मुख्तार अली (70)वर्ष का लंबी बीमारी के चलते उनके घर में निधन हो गया। प्रधान मुख्तार अली लंबे समय से सांस के मरीज थे जिनका इलाज लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। स्वास्थ्य कुछ ठीक होने से प्रधान अस्पताल से घर आ गए थे। अचानक उनकी तबीयत खराब हुई व घर पर ही उनकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान की अचानक हुई मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्तार अली लगातार चौथी बार गौराबरा मऊ ग्राम पंचायत के प्रधान थे।
Tags
विविध समाचार