हेलो चैंप्स स्कूल सीताकुंड में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस एवं बसंतोत्सव मनाया गया
सुल्तानपुर। बसंत पंचमी तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पे सिविल लाईन, सीता कुंड पर स्थित हेलो चैंप्स स्कूल में बसंत पंचमी तथा गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। यह कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के प्रबंधक संदीप सिंह के द्वारा मां सरस्वती जी की पूजन और आरती करके किया गया। साथ गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर प्रबंधक के द्वारा झण्डा रोहड़ तथा भारत माता और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को मलयर्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रबंधक संदीप के द्वारा प्रधानाचार्य साक्षी श्रीवास्तव, समन्वयक प्रिया शर्मा, शैक्षणिक प्रभारी शिवांगी राय, सैयद सबा और अन्य शिक्षको के उपस्थिति में विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विद्यार्थियों के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गया। अंत में प्रबंधक के द्वारा ढेर सारी शुभकामनाएं के साथ विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए जीवन में आगे बढने की तथा अपने देश के लिए प्रेम और सम्मान रखने की प्रेरणा दी।