झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या की आशंका
केएमबी रूकसार अहमद
बल्दीराय, सुल्तानपुर। बल्दीराय थानाक्षेत्र के लकेहटा बहुरावां गांव के पास झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा झाड़ियों के बीच शव देखे जाने की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामवासियों में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामवासियों का जमावड़ा होने लगा। अज्ञात व्यक्ति के शव को लेकर तरह-तरह के अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना को स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष बल्दीराय से बात की गई तो उन्होंने बताया अज्ञात व्यक्ति का शव मिला हुआ है जिसकी शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल कर जो भी आवश्यक होगा उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार