शेमरोक जैक एंड जिल फाउंडेशन स्कूल बारापत्थर ने दी मनमोहक प्रस्तुति
सिवनी। नगर के साईं पुरम में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चार दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम दिवस में शेमरोक जैक एंड जिल फाउंडेशन स्कूल बारापत्थर सिवनी की छात्राओं आध्या दुबे, मानवी जादौन, लीना शिववेदी, परिधि खरे, जानवी जादौन, स्तुति सिसोदिया ने साईं पुरम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आयोजन समिति सचिव प्रसन्न मालू एवं साईं पुरम परिवार के सभी सदस्य, शेमरोक स्कूल एवं यूनिवर्सल कंप्यूटर अकैडमी हरिभूमि परिवार नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिन्होंने ताली बजाकर छात्राओं का अभिवादन किया।
Tags
शिक्षा समाचार