शिक्षक की लापरवाई से छात्र एवं छात्रा ओलंपियाड परीक्षा से वंचित
सिवनी। जिले के धनोरा ब्लॉक शासकीय माध्यमिक शाला बम्होडी के अंगराज मर्रावा पिता ज्ञान सिंह मर्रावा कक्षा आठवीं छात्र एवं छात्रा शिवानी मर्सकोले पिता पूरनलाल मर्सकोले कक्षा आठवीं के साथ ओलंपियाड परीक्षा दिनांक19 जनवरी सत्र 2022 -23 की आयोजित परीक्षा से वंचित रखा गया। परीक्षा जन शिक्षा केंद्र कुडारी विकासखंड धनौरा में आयोजित होना था जहां छात्र एवं छात्रा बगैर परीक्षा दिए नर्वस होकर माता पिता के साथ घर लौटे। प्रधान पाठक शेष कुमार राय की लापरवाही के चलते छात्र एवं छात्रा के परिवार में प्रधान पाठक के रवैया से पूरा परिवार आक्रोशित है। इस लापरवाही के प्रति प्रधान पाठक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही शासन की ओर से की जाए ताकि भोले भाले आदिवासी छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।
Tags
शिक्षा समाचार