यादगार टूर्नामेंट में लिटिल फ्लावर कान्वेंट मरदामपुर ने जैनबगंज क्रिकेट क्लब को हरा ट्राफी पर किया कब्ज़ा
शुकुल बाजार, अमेठी। यादगार टूर्नामेंट पूरे बख्तावर में फाइनल मुकाबला लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट मरदानपुर ने जीत अपनी मुट्ठी में किया। ग्राम पंचायत फुन्दनपुर के पूरे बख्तावर में टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन किया गया था।फाइनल मुकाबला 16 जनवरी दिन सोमवार को लिटिल फ्लावर मरदानपुर और जैनबगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें लिटिल फ्लावर मरदानपुर की टीम ने 12 ओवर में 139 रन का स्कोर खड़ा किया। वही दूसरी टीम जैनबगंज क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 15 रन से मैच हार गई।इस मैच के मैन ऑफ द सीरीज सलमान रहे, जो फाइनल मुकाबले में ही अकेले 74 रन और 4 विकेट लेकर मैच अपने टीम के झोली में डाल दिया पारसनाथ मौर्या ने जीते हुए व हारे हुए दोनो टीमों को ट्रॉफी व अध्यक्ष जितेंद्र मौर्य ने जीती हुई टीम को 3500 रुपए व हारी हुई टीम को 2100 रुपए का पुरुस्कार दिया गया। वही सुरेंद्र कुमार ने जीती हुई टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया। मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण और रोमांचक से भरा हुआ था चारों तरफ हजारों की तादाद में दर्शक इस मैच का आनंद ले रहे थे। इस मैच के अध्यक्ष जितेंद्र मौर्य ने बताया कि यह आयोजन मेरे स्वर्गीय दादा दादी व बड़े भाई की याद में किया गया था। इस कमेटी के मुख्य अतिथि गयानाथ मौर्य, पारसनाथ मौर्य, भारत लाल मौर्य व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव बरन कट्टर रहे। साथ ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने सत्थिन चौकी इंचार्ज शिव नारायण सिंह पहुंचे। उन्होंने जीते हुए खिलाड़ियों को मेडल देकर उत्साहवर्धन किया और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Tags
खेल समाचार