जिला कारागार में हुई बंदी की मौत के मामले में परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। जिला कारागार में निरुद्ध विचाराधीन बंदी के मौत के मामले में परिजनों का दोष खुलकर सामने आया है। परिजनों ने जिला कारागार प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने बातचीत के दौरान बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में जिला कारागार में निरुद्ध विचाराधीन बंदी सूफियान की मौत हो गई है। सूफियान हत्या के मामले में बीते आठ माह से निरुद्ध चल रहा था। मृतक मो. सूफियान पुत्र मो. सलीम निवासी भट्टी जरौली थाना कोतवाली नगर, सुल्तानपुर का बताया जा रहा है। विचाराधीन बंदी की मौत की खबर पर जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस पर लगा परिजनों का जमावड़ा लग गया। परिजनों ने जिला प्रशासन और जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजन बोले कि बंदी के बीमार और मौत होने की सूचना परिजनों को नही दी गई। जिला कारागार में निरुद्ध विचाराधीन बंदी की मृत्यु के मामले में बयान देने के बजाय जिला प्रशासन और जेल प्रशासन बचाव की मुद्रा में नजर आ रहा है।
Tags
विविध समाचार