हल्दी, सिन्दूर और सवा फुट का छूरा, युवक को पेड़ से बांधकर बलि देने के फिराक में थे तांत्रिक
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दिल्ली से छुट्टी लेकर घर आए युवक को तांत्रिकों ने बंधक बना लिया।तांत्रिकों ने युवक को पेड़़ से बांधकर उसके ऊपर हल्दी, सिन्दूर, नारियल चढ़ाकर मानव बलि के लिए तैयार भी करने लगे। गनीमत रही कि एक पड़ोसी की नजर तांत्रिकों पर पड़ गई, जिससे युवक की जान बच गई। शोर मचने पर तांत्रिक मौके पर अपना सवा फुट लम्बा छूरा भी छोड़कर भाग गए। बीती रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है।पुलिस तांत्रिकों की तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा पिलखना का है।अखिलेश कुमार दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। अखिलेश दो दिन पहले अपने घर आया था।बीती रात लगभग 8:30 बजे अखिलेश शौच के लिए घर से बाहर निकला था।तभी वहां खेत की तरफ से 4-5 लोग शाल, टोपा वगैरह लगाकर आ रहे थे। अखिलेश को लगा कि कोई अपने खेत पर किसी काम से जा रहा होगा इसलिए उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।इतने में उन लोगों ने पीछे से अखिलेश पर हमला कर उसका मुंह दबा दिया और उसे घसीटते हुए कुछ दूर ले गए।इसके बाद उन लोगों ने उसे को एक पेड़़ से बांध दिया। इसी दौरान अखिलेश का एक पड़ोसी भी शौच के लिए उसी समय निकला था।उसने यह सब होते हुए अपनी आंखों से देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। पड़ोसी के शोर शराबे से तांत्रिक और उसके साथी घबरा गए और अखिलेश को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।शोर सुनकर गांव वाले और अखिलेश के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिले एक खतरनाक छूरे को अपने कब्जे में ले लिया है और तहरीर के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है। अखिलेश बेहोशी की हालत में मिला था इसलिए पुलिस ये अनुमान लगा रही है कि उसे कोई नशीली चीज सुंघाई गई है या कोई नशे का इंजेक्शन लगाया गया है। अखिलेश ने यह भी बताया कि वो अक्सर दिल्ली ही रहता है।इसलिए ज्यादा किसी को पहचानता नहीं है, लेकिन उनमे से एक तांत्रिक या ओझा जैसे वेश में था। बता दें कि जिस पेड़ में अखिलेश बंधा हुआ मिला वहां पर परिजनों और पुलिस को नारियल, हल्दी, सिंदूर और एक सवा फुट का छूरा आदी पड़े मिले हैं।परिजनों और गांव वालों का कहना है कि तांत्रिक मानव बलि देने के इरादे से आए थे और अखिलेश कुमार की भी बलि चढा़ने वाले थे।
Tags
अपराध समाचार