अलाव पर चाय के साथ आमजन की समस्याओं पर हुई चर्चा के साथ नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ



अलाव पर चाय के साथ आमजन की समस्याओं पर हुई चर्चा के साथ नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ

केएमबी संवाददाता
लखनऊ। जिले के रत्नाकर खंड साउथ सिटी में शहरी आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार कौशल किशोर द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा आम जनता के साथ स्थनीय समस्याओं की अलाव पर आम चर्चा का आयोजन रीना त्रिपाठी द्वारा किया गया।आमजन की समस्या समाधान और चाय पर उन समस्याओं की चर्चा और निदान का अलाव पर प्रयोग किया गया जिसके इर्द-गिर्द बैठकर सभी ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों निवासियों ने अपने आम समस्याओं को अधिकारियों व माननीय कौशल किशोर के सामने रखा। धैर्य पूर्वक समस्याओं को सुनकर कई समस्या का त्वरित निस्तारण किया। क्षेत्र की बहुत बड़ी समस्या का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डीआरएम से बात की तथा रजनी खंड और रत्नाकर खंड को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर अंडरपास बनाने हेतु ज्ञापन ले उसे शीघ्र निर्माण कराने की सहमति प्रदान की। इस अंडरपास के बन जाने से अंबेडकर यूनिवर्सिटी तक आने वाले छात्रों को आवागमन में सुविधा तो होगी ही साथ ही सैकड़ों साउथ सिटी के निवासियों के लिए आशियाना रजनी खंड जाने का रास्ता सुलभ हो जाएगा।
 चर्चा में आया, स्कूल से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी इस समस्या को महिला मीना द्वारा रखा गया तो इसके समाधान हेतु ऑल इंडिया पावर फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। साउथ सिटी और सैनिक नगर को जोड़ने वाले रेलवे के अंडर पास के नीचे रास्ता बहुत ही दुरुह  होने के कारण लोगों को जाने में काफी दिक्कत होती है, वहां पर स्ट्रीट टाइल्स लगवाने  का आश्वासन दिया। यूनिटेक ने जब साउथहसिटी को को लखनऊ नगर निगम को हस्तांतरित किया था, उस समय सीवर की लाइनों और बड़े पंप का सही से हस्तांतरण और निर्माण नहीं किया गया था जो कि आज तक अधूरा है, जिसके कारण बरसात में आम जनों को उफनाते सीवर और गंदे पानी की सप्लाई का सामना करना पड़ता है। इस हेतु माननीय जी द्वारा लखनऊ नगर निगम से  शीघ्र निस्तारण करने को कहा गया। आम सभा के दूसरे दौर में आमजन की समस्या के समाधान के बाद नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत आम चर्चा में उपस्थित घनश्याम पांडे ने नशे के दुष्प्रभाव और आंदोलन से प्रभावित हो जल रहे अलाव में ही अपनी जेब से अपनी तंबाकू की चुनौटी निकाल कर हमेशा के लिए नशे की तिलांजलि दी, सभी ने उनकी सराहना की तथा सरोजनी नगर प्रभारी प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी  ने माला पहना कर उनका सम्मान किया। पूरे देश के विभिन्न राज्यों में नशा मुक्त अभियान का संदेश पहुंचाने तथा भारत को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में ऑल इंडिया पावर फेडरेशन के चेयरमैन इं शैलेंद्र दुबे ने मंत्री कौशल किशोर के आग्रह पर नशा मुक्त आन्दोलन मसाल को देश के विभिन्न कोने में पहुंचाने में प्रभारी की भूमिका निभाने का समर्थन दिया। नशा मुक्त अभियान से जुड़े नवयुवकों को नशा मुक्त प्रशस्ति पत्र देकर नशा मुक्त समाज अभियान का नन्हा दूत बनाया गया। विभिन्न विभागों से जुड़े हुए इंजीनियरों ने अभियान से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की जिसमें सीमेंस कंपनी से इं दीपक त्रिपाठी तथा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी से इं सुधांशु सिंह ने इंजीनियरों का कार्यक्रम नशा मुक्ति अभियान के तहत शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद राम नरेश रावत, प्रवीण अवस्थी, पीडब्ल्यूडी आवास विकास तथा नगर निगम के विभिन्न अधिकारी, बीजेपी के मंडल प्रभारी, खुरदही बाजार से राजीव शुक्ला व्यापार मंडल के प्रतिनिधि तथा पंचायत पहाड़ नगर के प्रतिनिधि रवि त्रिपाठी, शिक्षक प्रतिनिधि के तौर पर महेश मिश्रा, विनोद गुप्ता, सुमन दुबे, सीमा सिंह, रश्मि प्रधान, अनिल सिंह, शिव प्रकाश दीक्षित, सुनील सिंह, राजीव अस्थाना, संदीपशर्मा, सोनू गुप्ता, सौरभ, प्रथमेश दीक्षित, सुमेधा, रिमझिम, रश्मी राजपूत सहित सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया अपनी समस्याओं को रखा और उनका त्वरित निस्तारण पाया या शीघ्र समाधान होने का आश्वासन प्राप्त किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال