रिछारिया बाबा धाम में जारी नव कुण्डात्मक श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण का हुआ समापन
सिवनी। रिछारिया धाम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा महापुराण में कथा व्यास परम पूज्य श्री राधेश्याम दास महाराज जी ने बताया कि श्रद्धा से पूजो तो पत्थर भी भगवान बन जाते है और विश्वास ही सब कुछ है। प्रभु की भक्ति करने वाले भक्तों से भगवान हमेशा प्रसन्न रहते हैं इसलिए हमेशा अच्छे कर्म करते रहे। भगवान का उन्ही लोगों के ह्रदय में वास होता है जो सत्कर्म करते हैं। कर्म करो फल की चिंता न करो जो आप करोगे भगवान सब देखता है। जैसी करनी वैसी भरनी जैसा करोगे वैसा पाओगे। भगवान की भक्ति में लीन होकर मन लगा कर आस्था करो जीवन धन्य हो जाएगा। परम पूज्य श्री राधेश्याम दास महाराज जी ने कहा कि आंतरिक शांति चाइए तो अपने कर्तव्य को सदा ही शुद्ध मन से करने की चेष्टा बढ़ानी होगी। श्रीमद्भागवत पुराण सुनने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
Tags
विविध समाचार