सीडीओ ने जिला सूचना कार्यालय भवन के साथ जिला पंचायत कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सोमवार को जिला सूचना कार्यालय के जीर्णोद्धार हेतु चल रहे निर्माण कार्य व जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जीर्णोद्धार कार्य में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता व धीमी प्रगति तथा जिला पंचायत कार्यालय व भवन इत्यादि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला सूचना कार्यालय के जीर्णोद्धार में प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न होने पर नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नरायन चन्द सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि बरामंदे पर छत डालने का कार्य शीघ्र करायें। उन्होंने मुख्य अभियन्ता जिला पंचायत डॉ0 राकेश कुमार यादव से स्टीमेट मंगवाकर चेक किया तथा कार्य का प्रतिदिन अवलोकन कर अपनी देखरेख में यथाशीघ्र गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ठेकेदार को कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी फटकार लगायी तथा जल्द से जल्द कार्य कराने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत कार्यालय भवन, पार्क, व परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का जायजा लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत भवन कार्यालय का जीर्णोद्धार कराने हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के कक्ष, मुख्य अभियन्ता जिला पंचायत के कक्ष व विभिन्न पटलों का अवलोकन किया गया। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को स्वयं के कक्ष का मेन्टीनेन्स कराने, पार्क का सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा विभाग, पंचायत परिसर में बने आवासों साहित आदि का अवलोकन किया गया।
Tags
विविध समाचार