शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में इंडिया पोस्ट पेमेंट का तीन दिवसीय कैंप संपन्न
बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ मे स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन एवम प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का तीन दिवसीय कैंप लगाया गया। कैंप में विद्यार्थियों एवम अधिकारियों कर्मचारियों के खाते खोले गए। साथ ही विद्यार्थियों को बैंकिग के विविध आयामों की जानकारी प्रदान की गई। कैंप का आयोजन अतिरिक्त संचालक जबलपुर संभाग के पत्र के परिपालन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.पी.यादव के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के नोडल डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय के द्वारा संपन्न हुआ। कैंप के माध्यम से महाविद्यालय के लगभग 450 से अधिक विद्यार्थियों ने लाभ उठाया। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से सचिन पराड़कर, कु.महिमा डोंगरे एवम आशीष इंदौरकर 16, 17 एवं 18 जनवरी 2023 को महाविद्यालय में उपस्थित रहे। महाविद्यालय की एमए द्वितीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान की छात्रा हिमा कुरोठे जिसका चयन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 12 एवं 13 जनवरी 2023 को छिंदवाड़ा में आयोजित बैंकिंग ट्रेनिंग में हुआ, ने तीन दिवसीय कैंप से 30-45 दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम का प्रारंभ हुआ जिसके माध्यम से छात्रा ने खाता खोलने एवं अन्य बैंकिंग कार्यों में प्रशिक्षित होगी।कैंप को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अनिल कुमार अहिरवार, नीरज कुमार ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
Tags
विविध समाचार