वालीबॉल प्रतियोगिता का पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने किया उद्धघाटन, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
सुल्तानपुर। दुबेपुर ब्लाक के ग्राम सभा देहली मुबारकपूर में देहली वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अहमद द्वारा राज्य स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि के रूप में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद व विशिष्ट अतिथि दूबेपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डिम्पल सिंह द्वारा वॉलीबॉल खेल का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रोत्साहित किया। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने कहा कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं को एक मंच मिलने के साथ ही उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। प्रतिस्पर्धाओं से जीवन में निखार आता है और आगे बढ़ने का हौसला मिलता है। खेल सीधे रूप से विकास से जुड़ा है। यह शारीरिक रूप से हमें मजबूत बनाता है तो मानसिक विकास में भी सहायक है। प्रतियोगिता का असल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को बेहतर मंच और अवसर देकर निखारना है।इस अवसर पर दूबेपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डिंपल सिंह, वस्सन खां लहूती, सपा नेता इनामुर्रहमान, इश्तिखार अली, गुड्डू, कसीर अहमद, शाहबाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
खेल समाचार