प्रयागराज में होने वाले किसान चिंतन शिविर की तैयारियों का जिलाध्यक्ष ने लिया जायजा
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन की सीताकुंड घाट पर बैठक की गई। बैठक में किसान संगठन की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा आगामी 27, 28 व 29 जनवरी को प्रयागराज राष्ट्रीय आवाहन पर किसान चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। किसान चिंतन शिविर में भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा। जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी संगठनों से चिंतन शिविर में भाग लेने की अपील की। सीताकुंड घाट पर की गई बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता नरेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री कर्मराज द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रिजवान अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सैयदा बेगम, महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव प्रीति मिश्रा, सदर तहसील अध्यक्ष रामनाथ मिश्रा, लंभुआ ब्लॉक अध्यक्ष गब्बर, विजय अग्रहरी तहसील अध्यक्ष लंभुआ के साथ संगठन के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार