विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन
चांद। रविवार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतलोन, मेघदोन, जमतरा, कुंभपानी में अनुमानित लागत राशि 1.75 करोड़ से जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित होने वाली पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार एवं ग्राम मेघदोन में माता मंदिर प्रांगण में विधायक निधि से अनुमानित लागत 1.50 लाख के फर्शीकरण, सांसद निधि से मोक्षधाम में टीन शेड का कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मान. विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया भूमिपूजन।इस अवसर पर विधायक चौधरी सुजीत सिंह, राजेंद्र पटेल, पृथ्वीराज पटेल, लेखराम पटेल, प्रभात पटेल, रामकुमार चौधरी, संतोष पटेल, भगवान पटेल, गौतम रघुवंशी, राजकुमार पटेल,आनंद पटेल, सुरेशी मर्सकोले, गुड्डू पटेल, दौलतसिंह रघुवंशी, योगेश देशमुख, रविशंकर काळे, रामप्रसाद काळे, गोपीचंद उइके, तिजेंद्र विश्वकर्मा, सरूपलाल उइके, सेवकराम मरकाम, रामचंद उइके, रूपलाल मर्सकोले, महेंद्र कवरेती, सुरेश उइके, गंभीरसिंह सेवतकर, सुरेश धुर्वे, श्यामलाल धुर्वे, छुटका तेकाम, डब्लू पटेल, रामेश्वर साहू नीरज ठाकुर, चंदू रघुवंशी, जीवन दादा, सफी खान, बबलू पटेल, प्रीतम पटेल, बलवीर साहू, संदीप रघुवंशी, वीरेश्वर मानिकदिवे, धर्मेंद्र रघुवंशी, गोविंद पटेल, श्यामलाल तेकाम कांग्रेस के स्थानीय वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार