एसपी सतपाल अंतिल व एडिशनल एसपी रोहित मिश्र, सीओ अजीत सिंह ने चौकीदारों को किया कंबल वितरित
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र द्वारा हथिगवां थाने के चौकीदारों को कंबल वितरित करके पेश की मानवता की मिसाल। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए चौकीदारों को कंबल वितरित किया गया। चौकीदारों को ठंड में ड्यूटी करने थाने आना पड़ता है उन्हें ठंड लगती है इसलिए उन्हें कंबल वितरित किया गया। और कोतवाली कुन्डा एवं थाना हथिगवां पहुंचकर एसपी ने थाने में मौजूद अभिलेखों को चेक किया और थाने के साफ-सफाई एवं कंप्यूटर कक्ष में भी तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र की इस पहेल से चौकीदारों में सम्मान एवं प्रसन्नता दिख रही है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र के साथ सीओ कुंडा अजीत सिंह एवं थाना अध्यक्ष समेत भारी पुलिस बल के साथ विभिन्न कस्बों में पैदल फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया गया।
Tags
विविध समाचार