नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

केएमबी रानू शुक्ला

बांदा। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्रातः महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री आर0पी0सिंह ने सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र व छात्राओं को सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं जन जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी। आयुक्त ने सड़क सुरक्षा शपथ के अन्तर्गत सभी को सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित यात्रा हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं एवं पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट लगाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार एवं गलत दिशा में वाहन नही चालने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करने एवं नशे की हालत में वाहन नही चलाने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने एवं सदैव सुरक्षित एवं सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलायी। आयुक्त ने बडी संख्या में उपस्थित लोंगो से अपील की कि सड़क दुर्घटना में होने वाली जनहानि को बचाने के लिए सभी लोग यातायात के नियमों का कडाई से अनुपालन करते हुए अपने जीवन को सुरक्षित रखें तथा अपने घर परिवार का ध्यान रखते हुए सावधानी से वाहनों का संचालन करें। इस अवसर पर अखण्ड हिन्द फौज के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता हेतु लघु नाटिका की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद बांदा में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला लगभग 12 कि0मी0 की आयोजित की गयी है, जिसमें जनपद के मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, एनजीओ, स्वयं सेवी स्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्रों, मीडिया प्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में लगभग 21 हजार लोंगो द्वारा प्रतिभाग किया। मानव श्रृंखला में कक्षा-8 से 12 के छात्र व छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन एवं डिस्प्लेकार्ड भी लेकर लोंगो को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी दीपा रंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला स्तरीय अधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापकों सहित अन्य उपस्थित लोंगो के द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ली गयी।
जनपद में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का आयोजन महाराणा प्रताप चैराहे से कालू-कुआं चैराहा, बाबूलाल चैराहा, अमर टाकीज चैराहा, बाकरगंज, रेलवे स्टेशन से नये फ्लाईओवर से होते हुए अशोकलाट चैराहा सहित पुलिस लाइन तिराहे से होते हुए महाराणा प्रताप चैक से मवई बुजुर्ग चैराहे तक आयोजित की गयी। जिसमें व्यापारियों एवं उद्यमियों के द्वारा अमर टाकीज से महेश्वरी देवी मंदिर, बाकरगंज चैराहे तक मानव श्रृंखला बनायी गयी तथा जनपद के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से महाराणा प्रताप चैक तक सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال