नवनिर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का कार्यदाई संस्था को निर्देश

नवनिर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का कार्यदाई संस्था को निर्देश

केएमबी रूकसार अहमद
सुलतानपुर। आयुक्त, अयोध्या मण्डल, अयोध्या गौरव दयाल द्वारा सोमवार को जनपद भ्रमण के दौरान तहसील सदर, नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर व विकास खण्ड कूरेभार कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आयुक्त,   अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा तहसील सदर पहुँचकर गार्ड आफ आनर लेने के पश्चात जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के साथ तहसील सदर का गहन निरीक्षण कर अभिलेखों का रख रखाव के साथ-साथ साफ-सफाई नियमिति रूप से किये जाने के निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयुक्त, अयोध्या मण्डल ने तहसील सदर के तहसीलदार कोर्ट में लंबित पुराने मामलों से सम्बन्धित पत्रावलियों एवं कम्प्यूटर में फीड रिकार्डों का गहन निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो रूम में आर-6 रजिस्टर का निरीक्षण कर अमलदरामद, गार्ड फाइल, दाखिला सूची रजिस्टर, दैवीय आपदा, विविध प्रपत्र रजिस्टर, सेवा पंजिका, केस डायरी, राजस्व भू अभिलेखागार में पुराने रिकार्डों से सम्बन्धित पत्रावलियों, खसरा, संग्रह कार्यालय में राजस्व वसूली से सम्बन्धित रजिस्टर, व्यापार कर व विद्युत देय आदि पंजिका का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने अपने निरीक्षण में एक-एक समस्त पटल सम्बन्धित को निर्देशित किया कि अभिलेखागार में समस्त राजस्व अभिलेखों को अद्यतन रखा जाय। आयुक्त द्वारा अभिलेखों का डिजिटलीकरण करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वरासत अभियान, राजस्व वसूली, भूलेखों का सत्यापन तथा तहसील सदर में साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने संग्रह कार्यालय निरीक्षण के समय राजस्व वसूली से सम्बन्धित रजिस्टर का अवलोकन किया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के साथ नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल, गल्र्स हॉस्टल, प्रधानाचार्य कक्ष, डाइनिंग ब्लॉक, मल्टीपरपज हॉल, ऑटोप्सी, बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्य समयान्तर्गत पूर्ण करें और साथ ही साथ बिजली पानी, कनेक्शन सहित अन्य कार्य भी करते रहें। आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए शेष निर्माण कार्य जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से जानकारी प्राप्त की गयी। कार्यदायी संस्था द्वारा आयुक्त को अवगत कराया गया कि मेडिकल कालेज की भौतिक प्रगति 52.50 प्रतिशत है। जिला अस्पताल कार्य की भौतिक प्रगति 11 प्रतिशत है। कार्य प्रारम्भ होने की तिथि 11.06.2021 है। कार्य पूर्ण होने की तिथि 10.03.2023 है। उन्होंने बताया कि एकेडमिक ब्लाॅक, बाॅयज हाॅस्टल, गल्र्स हाॅस्टल, और स्टाफ क्वार्टर का कार्य प्रगति पर है। आयुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराते हुए ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात आयुक्त द्वारा विकास खण्ड कूरेभार कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या को अवगत कराया गया कि उनके पास दो विकास खण्डों का चार्ज है। आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड की स्थापना, बजट, स्टोर, सेवा पुस्तिका, शिकायत पेंशन, जनरल प्राबिडेन्ट फण्ड, जमानत, ग्रान्ट रजिस्टर, बजट रजिस्टर सहित आदि का अवलोकन किया गया। उन्होंने ग्रांट रजिस्टर भाग-1,2,3 का भी अवलोकन किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा शासन के निर्देशानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال