मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष में गणेशगंज से बरमान घाट पैदल यात्रियों का जत्था मंगलवार को सुबह होगा रवाना
गणेशगंज, सिवनी। गणेशगंज लखनादौन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशगंज से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य मे पैदल यात्रा गणेशगंज से बरमान के लिए मंगलवार को सुबह होगी रवाना। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेशगंज से बरमान (मां नर्मदा) पैदल यात्रा आयोजित समिति के द्वारा बताया गया विगत सात वर्षों से मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में गणेशगंज से बरमान दूरी लगभग 110 कि.मी. यात्रा चार दिन में तय की जाती हैं जिसमें आसपास क्षैत्र के दर्जनों गांव से सेंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बड़े ही उत्साह के साथ यात्रा में शामिल होते हैं साथ ही जहां जत्था ठहरता है वहां भजन कीर्तन संगीत भी किए जाते हैं जिसमें यात्रा कर थके हुए श्रद्धालु आनंद मगन होकर अपनी थकान भूल जाते हैं और सुबह होते ही फिर पूरे जोश के साथ अपनी यात्रा आरंभ करते हैं। यात्रा की शुरुआत गणेशगंज के सिद्धपीठ संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर से मगंलवार को सुबह प्रारंभ की जाएगी जिसका पहला विश्राम बंजारी परासिया, दूसरा विश्राम भंडारदेव, तीसरा विश्राम शनिमंदिर (नरसिंहपुर बायपास) एवं चोंथे दिन शुक्रवार को बरमान पहुंचकर यात्रा का समापन होगा वही शनिवार को आयोजक समिति द्वारा मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में नर्मदा मैया की पूरे विधि विधान से पूजन अर्चना की जाकर मां नर्मदा मैया को 51 मीटर लगभग (151 फिट) चुनरी भेंट की जाएगी तत्पश्यात विशाल भंडारा किया जाएगा।
आयोजक समिति के सदस्य ठाकुर दिप्पाल सिंह,शैलेंद्र केशरवानी,विनय केशरवानी, राजेश तिवारी,बलराम ठाकुर,हरिओम ठाकुर,देवेंद्र सिंह ठाकुर, विमलेश सिंह ठाकुर, ऊपेंद्र सिंह ठाकुर, महेश सिंह ठाकुर, गोविंद भलाबी,संदीप साहू, मुकेश साहू,हेमंत चौकसे,अयोध्या चंद्रवंशी, बसंत चंद्रवंशी,भगवानी चंद्रवंशी,भारत चंद्रवंशी,सेवक चंद्रवंशी, सहित अन्य सदस्य व सैकडों श्रद्धालु यात्रा में शामिल होंगे।
Tags
विविध समाचार