गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा व ममरख का निरीक्षण कर सीडीओ ने दिए आवश्यक निर्देश
सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा बुधवार को वृहद गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा, ब्लाक कूरेभार व गोवंश आश्रय स्थल ममरखा, विकास खण्ड कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा में कुल 499 गोवंश (नर 211 एवं मादा 188) संरक्षित एवं स्वस्थ्य पाये गये। आश्रय स्थल पर कतिपय गोवंशो की ईयर टैगिंग नही हुई, जिसे तत्काल टैगिंग कराने के निर्देश दिये, पानी की चरही में गन्दगी पायी गयी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि चरही की नियमित रूप से साफ-सफाई करायें तथा साथ ही गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल ममरखा, विकास खण्ड कूरेभार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 283 गोवंश (नर 162 व 121 मादा) संरक्षित एवं स्वस्थ पाये गये। परिसर में निर्माणाधीन कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र कक्ष को गुणवत्तायुक्त पूर्ण करायें। उन्होंने गोवंशो को ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराने के आवश्यक निर्देश दिये।
Tags
विविध समाचार