जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार बांदा का किया गया औचक निरीक्षण
बांदा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला जज एवं अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा कमलेश कच्छल के निर्देशन मे 21 जनवरी 2023 को दोपहर जिला कारागार, बांदा का निरीक्षण बी०डी० गुप्ता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय सर्वप्रथम लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। जेल अस्पताल में एक बन्दी मुहं के कैन्सर से पीड़ित पाया गया जिस पर जेलर द्वारा बताया गया कि जेल चिकित्सक द्वारा उसे केजीएमयू, लखनऊ रिफर किया गया है जिसकी कार्यवाही चल रही है। सचिव द्वारा मधुमेह से, हृदय से (बीपी) अथवा गम्भीर बीमारियों से पीड़ित बन्दियों को जेल चिकित्सक के निर्देशानुसार भोजन देने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जेल में निरुद्ध बन्दियों की टीबी व एचआईवी की जाचं कराये जाने तथा आँख की बीमारी से पीड़ित बन्दियों हेतु चिकित्सा परीक्षण शिविर लगाकर जांच कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।सचिव द्वारा चार बन्दी जिनकी जमानत हो चुकी है किन्तु रिहाई शेष है के सम्बंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा सरकार बनाम सोनाधर में पारित आदेश के अनुपालन में उन्हें रिहाई हेतु विधिक जानकारी प्रदान की। पाकशाला के निरीक्षण में पाया गया कि जेल बन्दियों हेतु रोटी तैयार की जा रही थी एवं पाकशाला में साफ सफाई पायी गयी। सचिव द्वारा जेल में आयोजित विधिक जागरुकता शिविर में बन्दियों को धारा-320 व 436ए दं०प्र०सं० के सम्बंध में जानकारी भी प्रदान की गयी।कारागार में सम्बद्ध महिला अर्द्धविधिक स्वयं सेवक द्वारा ब्युटिशियन के माध्यम से महिला बन्दियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है एवं महिला बन्दियों द्वारा हस्तनिर्मित पंखे भी बनाये जा रहे है। निरीक्षण के समय जेल प्रशासन की ओर से जेलर व प्रभारी जेल अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजेलर, राजकुमार के साथ राशिद अहमद डीईओ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा उपस्थित रहे। 21 जनवरी 2023 को आयोजित आरबीट्रेशन वादों की लोक अदालत में अपर जिला जज प्रथम मोहम्मद कमरुज्जमा तथा अपर जिला जज एवं विशेष न्यायाधीश (एससी व एस0टी एक्ट) निरन्जन कुमार द्वारा वादो का निस्तारण किया गया।
Tags
विविध समाचार