मकर संक्रांति के अवसर पर जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन
सुल्तानपुर। मकर संक्रांति एक ऐसा पर्व है जो भारत के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है। मकर संक्रांति भिन्न-भिन्न रूपों में भारतवर्ष के सभी राज्यों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। मकर संक्रांति सूर्य देव की उपासना का प्रमुख पर्व है जिसमें सूर्यदेव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और चारों तरफ एक नई ऊर्जा का संचार होता है। 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोगी पत्रकारों द्वारा सीताकुंड घाट पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण ने मिलकर सहभागिता दिखाई तथा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित खिचड़ी भोज में तमाम प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संपादक एवं पत्रकार साथियों की मौजूदगी में सीताकुंड घाट पर आए हुए हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया संगठन से जुड़े तमाम सहयोगी पत्रकार बंधुओं के द्वारा खिचड़ी भोज को आयोजित कर समरसता दिवस के रूप में मकर संक्रांति को मनाया गया।
Tags
विविध समाचार