धूप निकली मौसम हुआ गुलजार, जिला अस्पताल में मरीजों की भरमार
केएमबी जावेद अहमद
सुल्तानपुर। विगत कई दिनों से पड रही भीषण ठंड एवं शीतलहर के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया था। धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। पिछले 15 दिन से पड़ रही भीषण ठंड एवं शीतलहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था और लोगों की जिंदगी रुक सी गई थी। बात कर रहे हैं जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर का जहां पर ठंड के कारण इक्का-दुक्का मरीज ही दिखाई पड़ते थे। वही सोमवार 16 जनवरी को धूप निकलने के साथ जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए दूरदराज क्षेत्रों से आए। जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली जिला अस्पताल में 3 फिजीशियन बैठते हैं। जिसमें कक्ष संख्या एक के फिजिशियन डॉक्टर अवनीश गुप्ता के वीआईपी ड्यूटी मे होने के कारण ओपीडी कक्ष संख्या 1 बंद थी जिस के कारण कक्ष संख्या 5 व कक्षा संख्या 7 के सामने मरीजों की लंबी लंबी कतार नजर आई। काफी दिनों से ठंड के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या न के बराबर आ रही थी लेकिन धूप निकलने व आसमान साफ होने के कारण बड़ी संख्या में मरीज अपने इलाज के लिए जिला अस्पताल आए। डॉक्टर धीरेंद्र व डॉक्टर अनिल कुमार मरीजों को देखने में जुटे रहे।
Tags
विविध समाचार