ब्लाक मुख्यालय व निर्माणाधीन तहसील भवन का डीएम व सीडीओ ने किया निरीक्षण
बल्दीराय, सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सीडीओ अंकुर कौशिक ने ब्लॉक मुख्यालय व निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण किया। बल्दीराय ब्लॉक मुख्यालय पर मनरेगा सेल तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का निरीक्षण किया जहां पर सारी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। तत्पश्चात ब्लॉक मुख्यालय के उत्तरी दिशा में नए तहसील भवन का निरीक्षण करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कार्यदाई संस्था को दिशा निर्देश दिया। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता आला अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन तहसील सभागार कक्ष व आवासों का निरीक्षण करते हुए पूरे तहसील परिसर के गुणवत्ता का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द तहसील भवन का निर्माण कार्य हो साथ ही चहारदीवारी का निर्माण भी हो जाना चाहिए। संभव हो तो एसडीएम आवास के करीब ही सीओ आवास हो जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा। लगभग नए तहसील भवन का निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है। वही आला अधिकारियों ने कहा कि सीओ आवास निर्माण के लिए बहुरावा बाजार में जगह चिन्हित की गई है। फिलहाल निरीक्षण के दौरान आला अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। निरीक्षण के इस मौके पर एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी बल्दीराय सत्य नारायण सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी घनश्याम यादव, स्वच्छ भारत मिशन के वीसी गोरखनाथ सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह वेद यादव, हौसिला प्रसाद, लवकुश पंडित, राजधर शुक्ल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार