सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी यातायात ने कादीपुर थानाक्षेत्र में चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर चलने का दिया निर्देश
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुस सलाम द्वारा कस्बा कादीपुर में पुलिस बल के साथ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के तहत आमजनमानस को यातायात नियमों जैसे तेज गति से वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के पालन के संबन्ध में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के पालन न करने वाले मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों के विरुद्ध जागरूकता के साथ चेकिंग अभियान भी चलाया गया, इस दौरान चार पहिया वाहनो के शीशे पर लगी काली फिल्म को निकलवाया गया । सायरन व हूटर लगी हुई गाड़ियों पर कार्यवाही की गयी। ट्रैक्टरों व भारी वाहनों पर रेडियम लगाया गया । इस दौरान यातायात प्रभारी अनूप सिंह, परवेज आलम, काजी हुजूर, एन.बी. सिंह, जय प्रकाश, छोटे लाल व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार