गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर नगर परिषद बिछुआ पर अध्यक्ष रामचंद्र बोबड़े द्वारा किया गया ध्वजारोहण
बिछुआ। नगर परिषद बिछुआ पर शानो शौकत से अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे के द्वारा फहराया गया तिरंगा झंडा जिसमे मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत (गोलू) नागरे की उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद्र बोबड़े, उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे द्वारा हुआ ध्वजारोहण।निकाय में सभापति पार्षद, अनिल कुर्मी, दीपक चोपड़े, बिंदु मालवीय, कीर्ति करमेले, अरविंद अरगुडे, गीता चोपड़े, झीटो बाई धुर्वे, लक्ष्मी मिनोट, रोशनी कड़वे, बबिता गाकरे, ममता डोंगरे, सुभाष मिनोटे, राजकुमार मरावी सहित सभी गणमान्य नागरिक द्वारा हर्ष और उल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया ओर साथ ही निकाय के लेखक पाल प्रीतम चौरियां पुरुषोत्तम नररे व समस्त पदाधिकारियों ओर कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। नप बिछुआ पर 26 जनवरी 2023 के 74वे गणतंत्र दिवस पर समस्त पदाधिकारीगण कर्मचारी, नगरवासी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार