बसपा ने गांव चलो अभियान तहत विधानसभा सिरसागंज की नगला भजोरी में की बैठक
फिरोजाबाद। 17 जनवरी 2023 को अनुज प्रताप सिंह उर्फ सुभाष वि0स0 अध्यक्ष सिरसागंज की अध्यक्षता में बसपा पार्टी की गाँव चलो अभियान के तहत दो सेक्टरो की केडराज किठौत व किसरांव बैठक ग्राम नगला भजोरी में सम्पन्न कराई। बैठक में मुख्य अतिथि संतोष आनंद मण्डल कोर्डिनेटर, सोनू भारती जिलाध्यक्ष, अनिल गौतम जॉन कॉर्डिनेटर आगरा, अनुजप्रताप सिंह बिधान सभा अध्यक्ष, अभिषेक कुमार जूली प्रधान बरिष्ठ नेता बसपा, अनुराग सिंह बीडीसी सदस्य, मलिखान सिंह, राहुल कुमार नगला भजोरी, सुजान सिंह, रंजीत सिंह, शिवम कुमार, शेर सिंह नेताजी नगला अनूप वाले ओ0पी0 मास्टर, रवेंद्र बघेल, विवेक कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह जिला सचिव, अवधेश प्रधानजी, पिन्टू किठौत, राघवेंद्र सिंह सेक्टर अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार