स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा- "गर्व से कहो हम हिंदू हैं"
लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर गुरुवार को शुभकामनाएं दीं।स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती के मौके पर सीएम ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सनातन संस्कृति व भारतीय अध्यात्म परंपरा को वैश्विक क्षितिज पर पुनर्स्थापित करने वाले महान संन्यासी और युवाओं के आदर्श के रूप में याद किया।स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।आज देश में कई कार्यक्रम होंगे। सीएम योगी ने राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं।सनातन संस्कृति व भारतीय अध्यात्म परंपरा को वैश्विक क्षितिज पर पुनर्स्थापित करने वाले महान संन्यासी, युवाओं के आदर्श, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सभी युवा साथियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।बता दें कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुई विश्व धर्म संसद में हिंदू धर्म पर बोलते हुए कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं उस धर्म से हूं जिसने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है। बताते चलें कि गोरखनाथ मंदिर के महंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता के रूप में जाना जाता है।उनकी यह पहचान अब सर्वव्यापी हो चुकी है। सीएम योगी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को कई मौकों पर साझा किया है और उन्हें युगपुरुष बताते आए हैं।आज गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कर्नाटक के हुब्बल्लि में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
Tags
विविध समाचार