हाड़कपाऊ ठंड की चपेट में आए अज्ञात व्यक्ति ने सीएचसी पहुंचने के पहले ही तोड़ा दम
केएमबी ब्यूरो रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। विगत कई दिनों से पड़ रही हाड़ कपाऊ ठंड ने आम जनजीवन का हाल बेहाल कर दिया है। बल्दीराय थाना क्षेत्र के वलीपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति ठंड लगने के कारण गिर पड़ा। अचेत अवस्था में इस अनजान व्यक्ति के मिलने से इलाके में चर्चा का विषय बना गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही मे लगी है। मामले में थानाध्यक्ष बल्दीराय से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया एक अज्ञात व्यक्ति रास्ते से कहीं जा रहा था तभी अचानक ठंड के कारण जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को उठाकर काफी देर तक आग के सामने बैठाया तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस बुलाकर उस व्यक्ति को सीएससी इलाज के लिए भेजा गया लेकिन सीएससी पहुंचने से पहले ही रास्ते में उस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया जब उस व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी भेजा गया तब वह व्यक्ति जीवित था। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Tags
विविध समाचार