एआरटीओ प्रशासन की मौजूदगी में गनपत सहाय पीजी कालेज में सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
सुलतानपुर। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन एवं परिवहन (परिक्षेत्र) लखनऊ द्वारा 05 जनवरी, 2023 से 04 फरवरी, 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में जनपद सुलतानपुर में सोमवार को जनपद के गनपत पी0जी0 कालेज में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार के नेतृत्व में संगोष्ठी का आयोजन किया गया एवं एनसीसी, एनएसएस कैडेट व रोवर रेंजर के छात्र व छात्राओं एवं यातायात कर्मियों के सहयोग से पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साथ सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी दिलायी गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एवं एआरएम द्वारा डग्गामार वाहनों के विरूद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 02 बसों को चालान किया गया। इस अवसर पर एआरएम नागेन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य गनपत सहाय पी0जी0 कालेज, अंग्रेज सिंह राणा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) लक्ष्मीकान्त, यातायात प्रभारी अनूप कुमार एवं डिग्री कालेज समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार