प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने केएनआईटी में संस्थान दिवस व एल्मनाई मीट कार्यक्रम को किया संबोधित

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने केएनआईटी में संस्थान दिवस व एल्मनाई मीट कार्यक्रम को किया संबोधित

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

 सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाॅट माप विभाग मंत्री आशीष पटेल द्वारा रविवार को सुलतानपुर स्थित कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान में संस्थान दिवस व एल्मनाई मीट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। विद्यालय परिसर में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने 1982 से लेकर अब तक के विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने वाले 50 पुरातन छात्रों को सम्मानित किया।कार्यक्रम में इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा कोशिश संस्था के माध्यम से नदी के तट के गरीब बच्चों को शिक्षा लेने वाले 25 बच्चो को स्कूल बैग व पुस्तके वितरित की गई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह किसी भी क्षेत्र में जाएं लेकिन उन्हें हर हाल में नंबर वन पर होना होगा।उन्होंने कहा की अपने भविष्य को उज्जवल करने में पुरातन छात्रों से वह मदद लेते रहे, उन्होंने कहा कि अपने दायित्व निर्वहन में कभी पीछे न रहे। प्राविधिक शिक्षा मंत्री चुनाव आचार संहिता के चलते नए छात्रावास व सरकारी योजनाओं का लोकार्पण नही कर सके। इस अवसर पर प्रशासकीय परिषद के अध्यक्ष संजीव सिंह, विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा अन्नावि दिनेश कुमार व निदेशक के .एस. वर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिकारीगण मौजूद थे।पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एकेटीयू व एमएमटीयू को देश व विदेश के विश्वविद्यालयों से जोड़कर शिक्षण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि के केएनआईटी के छात्रों के द्वारा कोशिश मुहिम से गरीब बच्चो को दी जा शिक्षा एक सराहनीय कार्य है, इसे अन्य तकनीकी कालेजों में भी शुरू किए जाने की जरूरत है। उन्होंने निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पिछड़ों के न्याय के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال