कटका क्लब एवं स्वर्गीय राघव राम तिवारी फाउंडेशन के द्वारा स्थापित किया गया कपड़ा बैंक
सुल्तानपुर। कटका क्ल्ब सामाजिक संस्था व स्वर्गीय राघव राम तिवारी फाउंडेशन के द्वारा कपड़ा बैंक पयागीपुर में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में चलाया गया। इसका नेतृत्व दीपक कुमार, अरुण उपाध्याय ने किया। इस मौके पर उपस्थित कटका क्ल्ब अध्यक्ष ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीबों को तन ढंकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कपड़ा बैंक की स्थापना की गई है। कपड़ा बैंक द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कपड़ा बैंक के सदस्यों द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े, गरीब परिवार के बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष एवं महिलाओं के बीच 200 कपड़ों का वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित स्वर्गीय राघवराम तिवारी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष तिवारी ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। ऐसे वक्त में जब बढ़ते कोरोना संकट काल में आम जनता परेशान है तो हमें अपने पुराने कपड़ों से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम को आने वाले समय में और तेजी के साथ चलाया जाएगा।
Tags
विविध समाचार