ग्राम पंचायत बंडोल व सोनाडोंगरी में मनाया गया अनांदोत्सव कार्यक्रम
बंडोल, सिवनी। शासन स्तर से इन दिनों आनंद उत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिवनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बंडोल व ग्राम पंचायत सोनाडोंगरी में आनंद उत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम की महिला भजन मंडल आदि लोगों की उपस्थित रही। उत्सव में सरपंच सियावती कृष्ण कुमार उइके, सुखदेवी प्रकाश सूर्यवंशी, उपसरपंच धानसिंह बघेल, सचिव चंद्रपाल सिंह बघेल, रोजगार सहायक राजेश दर्शनिया, पप्पू सूर्यवंशी, गगन उपाध्याय, राजा बघेल, अन्नु बघेल, कृष्ण कुमार उइके, कन्हैया यादव, बोधराम बरकडे, मुकेश यादव, नोखेलाल मर्सकोले, नीलू यादव व पंच आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार