तालाब खाते की जमीन पर बने मकान पर डीएम के निर्देश पर चला प्रशासन का बुलडोजर
सुल्तानपुर। तालाब खाते की जमीन पर बने मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तालाब की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। उच्च न्यायालय के आदेश पर जिलाधिकारी ने तालाब भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लिए जाने को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम बल्दीराय को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय, थानाध्यक्ष हलियापुर रामविशाल सुमन व राजस्व टीम ने मौके पर पहुँचकर जेसीबी से तालाब पर बने अवैध मकान को ध्वस्त कराया। जिला प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा है। हलियापुर थाना क्षेत्र के तौधिकपुर गाँव का मामला है जहां तालाब भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया था। अतिक्रमण हटाने के लिए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची हुई है।
Tags
विविध समाचार