शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय वनांचल बिछुआ में कैरियर मेला आयोजित
बिछुआ। वनांचल बिछुआ के उत्कृष्ट विद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गौरव कुमार भटौलिया शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक बिछुआ द्वारा शासकीय वह बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। वहीं एफडीडीआई छिंदवाड़ा से पहुंचे शाखा प्रबंधक जागृत सदारंग द्वारा औद्योगिक संस्थानों एवं कैरियर के लिए आवश्यक अहर्ताओ को प्राप्त करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राचार्य सीके दुबे, प्रभारी विजयकुमार पदोले, लीना निगम, मोरेश्वर कुरेकर, व्याख्याता प्रशिक्षक दुर्गेश सावनेरे, रितु कुमरे ने व्यावसायिक क्षेत्रों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ बालक माध्यमिक शाला व कन्या माध्यमिक शाला बिछुआ के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जीवन सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मनु मसराम, सी गोनेकर, सुनील साहू, हरीश रघुवंशी, संगीता मस्त कार, ज्योति शेरके, सपना सोनी, प्रभा सलाम, कपिल सूर्यवंशी, शिव नरेंद्र पहाड़े, लक्ष्मी डेहरिया, सुनील मुकेश सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Tags
रोजगार समाचार