मां दुर्गा के स्थापना दिवस पर आयोजित श्रीराम कथा के पांचवें दिन निराश्रितों को कंबल का किया गया वितरण
सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील क्षेत्र के उड़री गाँव में आयोजित माँ दुर्गा के 16 वें स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन लगभग 500 निराश्रितों को कम्बल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विगत 16 वर्षों से निरन्तर आयोजित होता आ रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजक देश विदेश में चल रहे कई कम्पनियों के चेयरमैन समाजसेवी विनोद सिंह ने बताया कि माता दुर्गा जी की कृपा से विगत 16 वर्षों से सामाजिक कार्य होता आ रहा है और आशा है कि माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों की भूरि भूरि प्रसंशा की। श्रीराम कथा के पावन अवसर पर कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। मौके पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान संतोष कुमार सिंह, श्रीराम कथा के यजमान ब्रह्मदेव सिंह, अमलधारी सिंह, कार्यक्रम संचालन कर रहे जयप्रकाश यादव, दुर्गाप्रसाद, उग्रसेन सिंह, सुहेल शेख (टिंकू) राजेश त्यागी आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार