सरपंच अल्पना सनत कुमार बेलवंशी की उपस्थिति मे ग्राम पंचायत थांवरी में हुआ आनंद उत्सव का आयोजन
चौरई, छिंदवाड़ा। जिले के जनपद पंचायत चौरई के ग्राम पंचायत थांवरी में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया सरपंच अल्पना सनत कुमार बेलवंशी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुये प्रतिवर्ष दिनांक 14 से 28 जनवरी के मध्य ‘’आनंद उत्सव’’ मनाया जाता है। आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता है आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परम्परागत खेल-कूद जैसे कबड्डी खो-खो रस्सा कसी, चेअर रेस सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिनारायण शर्मा जी विशिष्ट अतिथि अल्पना सनत बेलवंशी नंदा कुलदीप सेंगर शिवनारायण शर्मा उपसरपंच सविता नारायण चौधरी जनपद सदस्य रामप्यारी सुमरलाल विश्वकर्मा सचिव राजेन्द्र श्रीवास रोजगार सहायक पीयूष शर्मा सतीश शर्मा सुनील वर्मा राजेश ठाकुर सोमनाथ वर्मा दशरथ चन्द्रवंशी सतीश शर्मा मनोज यादव शिक्षक शिक्षिकाये सहित आँगनवाड़ी स्कूल के बच्चो की उपस्थिति रही ज्ञात हो कि चौरई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुजीत सिंह चौधरी जी की ग्रह पंचायत है समय समय पर सांस्कृतिक कायर्क्रम आयोजित किये जाते रहे है।
Tags
विविध समाचार