कलयुग में पहली बार देखने को मिला दो मुंह वाला बछड़ा, देखने वालों का लगा तांता
सिवनी। जिले में पहली बार दो मुंह वाला बछड़ा देखने को मिल रहा है। केवलारी क्षेत्र के ढुटेरा (पांजरा) गांव में देशी नस्ल की गाय ने जन्म दिया अदभुत दो मुंह वाला बछड़ा जो उस बछड़े की डील के पास में जटा जैसा भी नजर आ रहा है। गांव के कुछ बुजुर्ग लोगों का कहना है कि इस कलयुग में ऐसा दृश्य पहली बार देखने को मिल रहा है जबकि इस दो मुंह वाला बछड़ा को देखकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और लोगों को जैसे जैसे जानकारी लगती गई और बछड़े को देखने के लिए वालों की भी भीड़ बढ़ती गई।
Tags
विविध समाचार